Dec 28, 2022

राकेश कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने

 नानपारा /बहराइच- अपर पुलिस महानिदेशक अस्थापना उत्तर प्रदेश के आदेश संख्या पाँच 470 वरिष्ठ पदोन्नति दिनांक 26 दिसंबर 22 यथा संशोधित किए गए प्रावधानों के अनुसार जेष्ठता के आधार पर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस को निरीक्षक बनाया गया है । इसी क्रम में जिले में तीन उप निरीक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिला है ।चौकी प्रभारी राजा बाजार नानपारा राकेश कुमार सिंह को भी पदोन्नति मिली है । जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के आदेश पर वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही निरीक्षक का कार्यभार ग्रहण कराए आने को कहा गया । पदोन्नति सूचना मिलते ही राकेश कुमार सिंह के शुभचिंतकों द्वारा बधाइयां दी गयी।

No comments: