Nov 9, 2022

रुधौली CHC पर PM सुरक्षित मातृत्व के तहत शिविर

बस्ती। जिला के रुधौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। इस दौरान 24 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि हर माह गर्भवती महिलाओं की जांच प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत किया जाता है।    

          इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की जांच करते हुए महिला चिकित्सक डॉ. भावना गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है। प्रसव के पहले बीपी जांच तथा हीमोग्लोबीन तथा खून की जांच एवं यूरिन और शुगर, एचआईवी की जांच होती है।   
साथ ही गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कर उनको संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया गया। जांच के दौरान चार हाई रिस्क गर्भवती महिलाएं पाई गई हैं। गर्भवती महिलाओं को आयरन तथा कैल्शियम की गोली दी गई तथा संतुलित आहार लेने की सलाह दी गई है।   

इन महिलाओं का किया गया हेल्थ चेकअप
जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं मे हीरामनी निगीता देवी, अफसना, खुशबू, कुसुम देवी, अफसना खातून, रामरती, कलावती, चांदनी शुक्ला, सुमन सिह, सुभद्रा द्विवेदी, रामावती, साजिया साहित आदि महिलाएं मौजूद रहीं। इनकी बीपी, ब्लड शुगर, यूरिन का जांच किया गया। इस मौके पर बीपीएम उमेश श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।   


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: