Nov 9, 2022

बस्ती में डीएम ने ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के प्रगति देखी

बस्ती में खराब कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण का मरम्मत ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के तहत कराया जाएगा। पुराने के स्थान पर नए कम्प्यूटर की खरीद की जाएगी। इसके लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने समिति को निर्देशित किया है।    

         कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत सहायकों की ट्रेनिंग कराई जाए, ताकि वे ग्राम सचिवालय में स्थापित कम्प्यूटर के माध्यम से स्थानीय लोगों को सेवाए प्रदान कर सकें। ट्रेनिंग कराने की धनराशि जिला समिति द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके लिए ब्लाक स्तर पर ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं का चयन करने का निर्देश दिया ।   

डीएम ने कहा कि जिले स्तर पर जूम एवं गूगलमीट के माध्यम से होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए आवश्यक उपकरण कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि तैयार रखे जाएं। सभी ब्लाकों में एक छोटा कक्ष वीडियो कांफ्रेन्सिग के लिए तैयार किया जाए, ताकि इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी मीटिंग के लिए जुड़ सकें।  

डीएम ने कहा कि जनपद मुख्यालय के साथ ही चारों तहसीलों में कम्प्यूटर सेट, लैपटॉप आदि चालू हालत में रखे जाएं। वर्तमान समय में इन संचार माध्यमों का महत्व बढ़ गया है। इसलिए सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों को इससे जोड़ा जाना चाहिए। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि आधुनिक कम्प्यूटर एवं लैपटॉप के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराकर एडीएम को अवगत कराएं।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में एडीएम कमलेश चन्द्र, मुख्य कोषाधिकारी एपी बाजपेयी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी एसपी पाण्डेय व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।    


            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: