जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के करनपुर सेंगर गांव निवासी बाएं पैर से दिव्यांग सुनील कुमार निषाद (25) सोमवार को लहुलुहान हालत में इटवा कुनगाई गांव स्थित इंटर कालेज के पास झाडियों के बीच मिला। उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने एक युवक को लहुलुहान हालत में देखा और आस पास के लोगों को जानकारी दी। मौके पर ग्रामीण जुटे और युवक की पहचान करनपुर सेंगर गांव निवासी सुनील कुमार निषाद के रूप में की। इसकी सूचना युवक के पिता शिवदीन उर्फ सैदू को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में उसे लेकर परिजन सीएचसी गौर पहुंचे, जहां परीक्षण उपरांत डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मौके पर एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय, फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। लोगो से पूछताछ कर जानकारी ली।
मृतक के पिता ने बताया कि रविवार की देर शाम पैकोलिया थाना क्षेत्र के सलहदीपुर गांव निवासी महेश तिवारी उसके बेटे सुनील को घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था। देर रात तक उसके घर न आने पर खोजबीन की जा रही थी, लेकिन पता नहीं चल पाया था। उसके सिर के पीछे, पेट और चेहरे पर धारदार हथियार से प्रहार के कई निशान मिले हैं।
मृत युवक के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मृत युवक के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर मिले साक्ष्यों और जांच पडताल के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। शीघ्र ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment