गोंडा - पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस आपातकालीन सेवा यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत पुलिस लाइन गोण्डा में बीते 07 नवंबर 2022 से 18 नवंबर 2022 तक संचालित 10 दिवसीय फ्रेशर कोर्स में 29 प्रशिक्षु आरक्षी चालक पी0ए0सी0 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण समापन पर शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक 112 लखनऊ (मुख्यालय) द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों को क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को यूपी-112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य, SOS, संचार तथा बातचीत कौशल, MDT की कार्यप्रणाली, GIS तथा POI, घटना के प्रकार, ATR तथा डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली,आपदा प्रबंधन, HRMS, अग्नि व महिला संबंधी आदि महत्वपूर्ण विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0 अरूण कुमार पाटिल व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Nov 18, 2022
एसपी के निर्देशन में सीओ नगर ने फ्रेशर कोर्स समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर बढ़ाया हौसला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment