लखनऊ- शाहजंहा पर जिले की एक महिला अपने पति और सास-ससुर को चाये में नींद की गोली देकर प्रेमी के साथ फुर्र हो गई । महिला लाखों रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये की नकदी लेकर भागी थी। होश आने के बाद पीड़ित ने थाने में एफ आई आर दर्ज कराया। पुलिस ने गुरुवार की सुबह आरोपी महिला को उसके प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से साढ़े चार लाख रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई। बताया गया कि पढ़ाई के दौरान ही शोसलमीडिया पर एक युवक से संपर्क में आने के बाद युवती का प्रेम प्रसंग बढ़ गया था।
जिले के थाना कांट क्षेत्र के गांव पट्टी पूर्वी निवासी विकास राठौर द्वारा विगत 13 नवंबर को थाने में तहरीर देकर कहा गया था कि उसकी पत्नी शोभा चाये में नशीला पदार्थ मिलाकर सबको पिलाने के बाद बेहोश करके घर से लाखों रूपये के जेवर और नकदी लेकर गायब हो गई । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपने सूत्रो की सूचना पर गुरुवार सुबह बस स्टैंड के पास से आरोपी महिला और उसके प्रेमी अहसान को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने जेवर और नकदी बरामद की है। महिला ने बताया कि कक्षा इण्टरमिडिएट की पढ़ाई के दौरान ही वह अहसान से संपर्क में आई थी। दोनों के बीच प्यार हो गया और शादी करने की ठान ली थी।
प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर पिता ने उसकी जबरन शादी दूसरे युवक से करा दी, लेकिन शादी के बाद भी दोनों बातचीत करते रहे। 12 नंबवर को पति को भी जानकारी हो गई थी, जिसको लेकर विवाद हुआ था। एसपी सिटी संजय कुमार के अनुसार, पति समेत ससुराल वालों को चाये में गोली मिलाकर महिला ने बेहोश कर दिया था। सास के गले में बंधी चाबी निकालने के बाद महिला जेवरात आदि लेकर चली गई।
No comments:
Post a Comment