मेरठ में देर रात असामाजिक तत्वों ने तीन दशक से अधिक पुराने मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर दिया। मंगलवार देर रात किसी उपद्रवी ने मंदिर में घुसकर भगवान की मूर्तियां तोड़ी और दान पेटी भी उठा गया। मूर्तियों के टूटने से क्षेत्रवासियों में रोष है। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में पिपलेश्वर श्री शिव एवं शनि मंदिर है। मंदिर लगभग 30 वर्ष से स्थापित है। किसी अवांछित तत्व ने मंगलवार देर रात मंदिर में घुसकर शनि महाराज, शिवजी और देवी मूर्तियों को बुरी तरह तोड़ दिया। मंदिर में रखे दानपात्र को भी लूट लिया है
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मंदिर के पुजारी जगदीश रात में मंदिर के गेट को खुला छोड़कर घर जाते हैं। ताकि भोर में आने वाले भक्तों को भगवान के दर्शन सके। मंगलवार रात भी पुजारी जी 11 बजे अपने घर चले गए।उसके बाद ही यह घटना हुई है। कुछ उपद्रवी तत्वों ने मंदिर में घुसकर मंदिर में मौजूद सभी मूर्तियों को खंडित कर दिया। वहीं मौके पर हिंदूवादी संगठनों ने पहुंचकर हंगामा किया। कुछ छात्र नेता भी पहुंचे और विरोध जताया।
सुबह रोजाना की तरह जैसे ही ग्राम डिग्गी के लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो वहां ये दृश्य देखकर लोग भड़क उठे। सूचना पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन मंदिर में तोड़फोड़ के नाम पर जनता मौके पर जुटने लगी। लोगों ने मंदिर पर पहुंचकर आरोपियों की जानकारी जुटाने के बाद आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। माहौल और न बिगड़े इसलिए मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment