लखनऊ में दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय मंत्री एवं मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के भतीजे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बुधवार सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
नंद किशोर के बेटे विशाल ने बताया कि पिता जी काफी समय से अस्वस्थ थे जिस वजह से पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहे थे। इंपेक्टर सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि नंद किशोर बिल्डर्स के काम के साथ ठेकेदारी करते थे। उन्होंने दो शादी की थी। एक हिन्दू और दूसरी मुस्लिम है। पहली पत्नी से बेटा विशाल और आदर्श, बेटी अंशिका और शिखा हैं और दूसरी पत्नी शकीला से अफजल एवं साहिल हैं
आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता दुबग्गा पुलिस के मुताबिक दुबग्गा बेगरिया स्थित घर पर केंद्रीय मंत्री के भतीजे नंद किशोर के आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। परिजन भी सुसाइड के कारण नहीं बता सके। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment