Nov 10, 2022

वोटर लिस्ट की मारामारी के बाद अब आरक्षण पर टिकी हैं सबकी निगाहें

करनैलगंज/ गोण्डा- मतदाता सूची में संशोधन के बाद अब लोगों की निगाहें जल्द ही जारी होने वाली आरक्षण सूची पर टिकी हुई हैं, कुछ लोग सामान्य श्रेणी, पिछड़ा श्रेणी के महिला पुरुष के लिये आरक्षित होने के कयास लगा रहे हैं,तो वहीं लोगों के जेहन में एक चर्चा यह भी आ रही है कि आजादी के बाद से अब तक यहां पर अनुसूचित जाति का कोई भी व्यक्ति अध्यक्ष पद का नहीं बैठा है। वैसे कहीं शासन द्वारा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए जाने पर विचार किया गया तो अपने आप में यह सबसे अलग और सबको चौंकाने वाला निर्णय साबित होगा। देखा जाए तो अब तक यहां सभी प्रमुख धर्मों को मानने वाले व्यक्ति पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन हो चुके हैं जो अपने आप में इस नगरपालिका की बड़ी खासियत मानी जा रही है। नगर पालिका परिषद का चुनाव के लिए आरक्षण घोषित होने की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के दिलों की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं। वैसे तो अनुसूचित जाति की आबादी अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए आरक्षित किए जाने के मानक को पूरा नहीं करते नहीं दिखती फिर भी लोगों के मन में कहीं ना कहीं इसे लेकर विचार जरूर चल रहे हैं । बीते दिनों पहले तो मतदाता सूची में नाम घटाने का बढ़ाने के लिए गठजोड़ चलते रहे और अब पूरी तरह से सबकी निगाहें इस सीट के आरक्षण और उसके बाद बनने वाले चुनावी समीकरण पर टिकी हुई हैं,और लोगो में इस बात को लेकर विचार मंथन का दौर जारी है। सूत्रों की मानें तो अति सीघ्र आरक्षण सूची जारी हो सकती है।

No comments: