इन्होंने शाखा प्रमुख आर०एस०एस० के रूप में कार्य किया, युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष के रूप में वर्ष 1996-2000 तक कार्य किया तो मण्डल महामंत्री 2000-2002 तक मण्डल महामंत्री रहे। सन् 1990 से अभी तक संगठन में सक्रिय भूमिका में रहकर योगदान कर रहे हैं। शुरू से लेकर अब तक हुए विधान सभा,लोकसभा तथा नगरपालिका सहित अन्य चुनावों में भाजपा की वकालत करने वाले अशोक सिंह हाल ही में सम्पन्न हुए करनैलगंज विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका में रहकर पार्टी प्रत्याशी अजय सिंह को विजयश्री दिलाने के लिए दिनोंरात मेहनत कर कामयाबी हासिल की और उनके भी खासमखास बने।
परिवार का भी रहा राजनीतिक इतिहास
आगामी नगर पालिका परिषद के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतर चुके अशोक सिंह के परिवार का भी राजनीतिक इतिहास लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। इनके बड़े भाई महेश सिंह का नाम शायद ही कोई न जानता हो,श्रीरामजन्म भूमि आन्दोलन में इनकी सक्रिय भूमिका को कतई नकारा नहीं जा सकता। इनके ज्येष्ठ पुत्र शशांक सिंह भाजयुमो के पूर्व नगर संयोजक तथा नगर मंत्री जैसे पदों पर रहकर सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं तो छोटे पुत्र वैभव प्रताप सिंह "आयुष "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय में इकाई मंत्री के रूप में कार्यरत हैं तथा स्वच्छ भारत जैसे एन0जी0ओ0 में पदासीन रहकर समाज में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। वहीं इनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम सिंह मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए पूरी निष्ठा के साथ सक्रिय हैं।
"ऊपर कठोर अंदर कोमल, साधु सा तन सैनिक सा मन"
सामाजिक व धार्मिक कार्यों से रहा सदैव सरोकार
शाहपुर राज घराने द्वारा बनवाए गए लम्बे अरसे से जीर्ण शीर्ण अवस्था में विद्यमान तथा करनैलगंज ही नहीं सहित आस पास व दूर दराज के अनेकों गांवों से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक के रूप में सुप्रसिद्ध बेलवा सम्मय माता स्थान का जीर्णोधार का श्रेय अशोक सिंह को जाता है। लोगो की आस्था के रूप में विख्यात माँ बेलवा सम्मय मंदिर पर करनैलगंज नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में आकर श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा अर्चना करते हैं। इतना ही नहीं विगत वर्षों फैली कारोना महामारी के दौरान गरीबों को खाने का राशन, खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर व दवा के वितरण के साथ ही आर्थिक सहयोग के लिए भी इनका नाम खूब चर्चित रहा।
No comments:
Post a Comment