आर के मिश्रा
गोण्डा।।जनपद गोण्डा स्थित जिला महिला चिकित्सालय का शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ- सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।बताते चलें कि निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित सीएमएस जिला महिला अस्पताल एवं अन्य स्टाफ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल परिसर की साफ- सफाई, विद्युत एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देते हुए तत्काल सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाय। ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा संजय मिश्र, चौकी इंचार्ज पुलिस चौकी गुरु नानक सहित संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment