Breaking






Nov 4, 2022

वन विभाग ने धौरहरा स्कूल में आयोजित किए कार्यक्रम

करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को वन प्रभाग गोण्डा रेंज गोण्डा द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
यह कार्यक्रम वन विभाग द्वारा गंगा उत्सव कार्यक्रम कराया गया है।
इस दौरान ओ पी लाल श्रीवास्तव क्षेत्रीय वनाधिकारी गोण्डा रेंज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा की सहायक नदियां यदि स्वच्छ रहेंगी तभी गंगा साफ बचेगी।इसलिए हमें पास की नदी सरयू की स्वच्छता का धयान रखना चाहिए।उन्होंने छात्रों के पेंटिंग को देखकर सराहना की।
अशोक कुमार पाण्डेय वन दारोगा ने उपस्थित ग्रामीणों तथा बच्चों से कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। नदी, तालाब, पेड़ सहित सभी प्रकार की जैव विविधताओं को बचाने की जरूरत है।
इस दौरान विद्यालय के विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक भालेन्दु कुमार सिंह, राजकुमार, शिक्षा मित्र सीमा सिंह , राम कुमार,स्नेहलता सिंह ,रसोइया मुन्नी देवी, मैना देवी, फातिमा , अनोखेलाल, सुमित यादव , सुरेश यादव, अंकित मिश्रा , शिवा निषाद आदि उपस्थित थे।
विभिन्न प्रतियोगिता में सुरजीत राजपूत, सौरभ शर्मा, अनुज गुप्ता ,नेहा यादव , कोमल राजपूत, आयुष प्रताप सिंह, निधी राजपूत , जयवीर तथा ब्यूटी मौर्या को वन विभाग द्वारा पुरस्कार दिया गया।

No comments: