गोण्डा - पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-15 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
11 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में थाना कटराबाजार पुलिस ने 08, थाना परसपुर पुलिस ने 02, थाना कौडिया पुलिस ने 01, थाना वजीरगंज पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
*01. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-*
01. सन्तोष शर्मा पुत्र लालचन्द शर्मा निवासी ग्राम नौबस्ता थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 05 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 504/22, 02. इन्द्रपाल पुत्र शिवकुमार निवासी गोपाली पुरवा अचलपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 05 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 505/22, 03. राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू पुत्र स्व जगदम्बा निवासी ग्राम चन्दहा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 506/22, 04. रामबिहारी चौहान पुत्र पाले चौहान नि0ग्रा0 चौरहवा चडौवा थाना वजीरगंज के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 507/22 धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना तरबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही
01. शिवशंकर पुत्र संगमलाल निवासी बरसडा थाना तरबगंज गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 447/22, 02. नन्दराम S/O नोखई नि0 बनगांव नयापुरवा थाना तरबगंज गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 448/22 धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
03. थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. आत्माराम S/O मंशाराम उम्र करीब 28 वर्ष R/O चपरतल्ला थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 297/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
04. थाना को0देहात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. गोली खटीक पुत्र मेवा खटीक निवासी ग्राम नरौरा अर्जुन थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 541/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
05. थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. प्रेमचन्द्र पुत्र जनकप्रसाद निवासी नरायणपुर भगाही थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 483/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
No comments:
Post a Comment