मिहींपुरवा(बहराइच)- कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेज अंतर्गत जंगल के समीप स्थित मिहींपुरवा कस्बे के रामलीला मेला मैदान के तालाब में एक मगरमच्छ कई दिनों से डेरा जमाये था । तालाब में मगरमच्छ की चहलकदमी लोगों द्वारा कई दिनों से देखी जा रही थी । शुक्रवार को तालाब में पुनः मगरमच्छ दिखने पर ग्रामीणों द्वारा मोतीपुर रेंज को इसकी सूचना दी गई । सूचना पर मोतीपुर रेंजर महेंद्र कुमार मौर्य के निर्देश पर वन विभाग की टीम मे वन्यजीव रक्षक देवता दीन तिवारी ,बीट वाचर अवधेश कुमार , वाचर रामगोपाल, के साथ मौके पर पहुंचे । काफी मशक्कत के बाद भी मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं कर पाए । दूसरे दिन शनिवार को शिकारियों के साथ वन विभाग की टीम पहुंची और तालाब में जाल डालकर काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा गया । मगरमच्छ को पकड़कर मोतीपुर रेंज ले जाया गया । मोतीपुर रेंजर महेंद्र कुमार मौर्या ने बताया पकड़े गए मगरमच्छ को मोतीपुर रेंज के बबई नाला में छोड़ा जाएगा ।
Oct 29, 2022
बाढ़ में बहकर आये तालाब में जमे मगरमच्छ को वन टीम ने पकड़ा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment