Oct 29, 2022

कम पानी में होगी अधिक पैदावार


गोण्डा- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक पर ड्रॉप मोर क्रॉप के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से खेती करने पर 90 प्रतिशत का अनुदान देय होगा । जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया । योजना की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी गई की सभी फसलों गेहूं, धान, चना, मटर, गन्ना, मसूर, तिल, धनिया, मिर्च, केला, पपीता आदि सभी फसलों में यह सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक किसान को भूस्वामी होना आवश्यक है, उद्यान विभाग की साइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप सिंचाई पद्धति लगवाने पर अधिकतम रू  1,50,000.00 व्यय आता है। विभाग मे बहुत सी कंपनियों का पंजीकरण किया गया है जो इस कार्य को कराती हैं। पंजीकरण के बाद इन कंपनियों में से किसी एक का चयन कर कार्य कराया जा सकता हैं। पहले अपने पास से धन व्यय कर अपने खेत पर कार्य करना होता है । कार्य पूर्ण होने पर सत्यापन के पश्चात 90प्रतिशत धनराशि भूस्वामी काश्तकार लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाती है। यदि लाभार्थी के पास पहले भुगतान करने के लिए पैसा नहीं है तो वह कंपनी से वार्ता कर उधारी पर कार्य करवा सकता है। सब्सिडी आने के बाद कंपनी को भुगतान कर सकता है । परंतु इसके लिए उसे कंपनी को पूर्व दिनांकित चेक और शपथ पत्र देना होगा । समीक्षा बैठक में 

1. जिला कृषि अधिकारी, गोण्डा। 

2. भूमि संरक्षण अधिकारी, (कृषि) गोण्डा।

3. अपर मुख्य अधिकारी, जि0पं0 गोण्डा। 

4. परियोजना अधिकारी, डूडा जिला नगरीय विकास अभिकरण, गोण्डा। 

5. महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, गोण्डा।

6. वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, गोण्डा/मनकापुर। 

7. जिला प्रबन्धक, लीड बैंक, इण्डियन बैंक। 

8. अधिशासी अभियन्ता, लघु सिचाई, गोण्डा। 

9. अधिशासी/सहायक अभियन्ता (सिचाई),खण्ड-1 गोण्डा।

10. श्री अनिल चन्द्र प्रगतिशील कृषक, ग्राम-पूरेचैनकुवरि, वि0ख0-रूपईडीह, जनपद गोण्डा।

11. डा0 अजय कुमार मिश्रा, प्रगतिशील कृषक ग्राम महगूपुर नवाबगंज गोण्डा।

12. श्री महेन्द्र सिंह, अध्यक्ष औद्यानिक सहकारी समिति अशोकपुर (एन0जी0ओ0)। 

13. परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, गोण्डा।

14. उप कृषि निदेेशक/परियोजना निदेशक (आत्मा), गोण्डा।  

15. जिला विकास अधिकारी, गोण्डा।

16. प्रभागीय वनाधिकारी, गोण्डा।

17. मुख्य विकास अधिकारी महोदय, गोण्डा। 

18. उप निदेशक उद्यान देवीपाटन मण्डल गोण्डा।

उपरोक्त सभी अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया ।

No comments: