आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर में दुर्गाप्रतिमा विसर्जन, दशहरा को लेकर उपजिलाधिकारी कर्नलगंज की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक आहूत की गई।
जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, बुद्धिजीवियों ने पहुंचकर बैठक में प्रतिभाग किया। नवरात्रि, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, विजया दशमी, दीपावली त्यौहारों को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम कर्नलगंज हीरालाल एवम् पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय के नेतृत्व में में आयोजित हुआ। बैठक में मूर्ति विसर्जन नियत स्थान पर करने एवं इस दौरान बच्चों को शामिल नहीं होने देने, त्यौहार शांतिपूर्ण, प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कोलाहल अधिनियम के निर्देश के अनुसार पालन करने तथा कानून एवं व्यवस्था अंतर्गत जारी समस्त दिशा- निर्देशाें का अनुपालन करने हेतु सभी से अपील की गई। एसडीएम हीरालाल ने त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण मनाने की अपील किया। परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस एवम् दशहरा के दौरान अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों से सख्ती कर साथ निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि कहीं भी अप्रिय घटना की आशंका हो, तो तुरंत ही पुलिस को सूचित करें। जिससे समय रहते किसी अप्रिय अंजाम या मामले को नियंत्रित कर आसानी से सुलझाया जा सके। विकास खण्ड अंतर्गत सभी कमेटियों के जिम्मेदार पदाधिकारी किसी भी मामले के समाधान के लिए तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करेंगे।
उक्त बैठक में दशहरा, प्रतिमा विसर्जन, वाराह वफात त्यौहार संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। त्योहारों के दौरान सुरक्षा, पेयजल, विद्युत एवं साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में परसपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह, सोनू सोनी, राजेश सिंह आटा, रामदीन मौर्या बसंतपुर, चंद्रभान सिंह, दिवाकर सिंह सिंगरिया, आरिफ, मुशीर परसपुर, राजेश मिश्रा टेंग नहा, विजय बहादुर सिंह बिहुरी, अरुण तिवारी धनावा, राकेश चरसड़ी, राम कुमार हरदिहा, जावेद खान कुडियाव, अस्सान, राम नेवाज गुप्ता भौरिगंज, रमजान खान धनौरा, राम शंकर, राम सेवक धोबही, नंद कुमार सिंह बहुवन, सहबान खान मोहना, तिलक राम मसौली, इरशाद बनवरिया, आईपी सिंह रमईपुर, शाकिर खान कटैला, दीपक सिंह, दिवाकर सिंह संभाल पुरवा सहित काफी संख्या में नागरिक शामिल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment