Oct 4, 2022

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र पुरुस्कृत

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र पुरुस्कृत

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत कंपोज़िट विद्यालय पुरैना में श्री ज्वाला प्रसाद शुक्ल की स्मृति में गत 27 सितंबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजक मण्डल के नागेश्वर नाथ शुक्ल, सोमेश्वर नाथ शुक्ल ने सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बताया जा रहा है प्रतियोगिता में कंपोज़िट विद्यालय पुरैना, कंपोज़िट विद्यालय पूरे रूइहन तथा कंपोज़िट विद्यालय पूरे हिमांचल ग्राम पुरैना के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। 
सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता हीरा लाल शुक्ल, प्रतिरक्षण अधिकारी एवम्  संचालन  दिलीप राज शुक्ल, वरिष्ठ परामर्श दाता जिला चिकित्सालय गोण्डा ने किया। 
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी महिमा शुक्ल, कंपोज़िट स्कूल पुरैना, द्वितीय स्थान पर हिमांशु कनौजिया, कंपोज़िट स्कूल पूरे हिमांचल एवम् तृतीय स्थान पर हर्षित दूबे, कंपोज़िट स्कूल पुरैना को उपहार भेंटकर पुरुष्कृत किया गया। 
इस बावत कंपोज़िट विद्यालय पुरैना के प्रधानाध्यापक तिलकराम वर्मा ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि देवनाथ सिंह पूर्व प्रधान अध्यापक एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा डॉक्टर इन्द्र देव सिंह पूर्व प्राचार्य, राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट कालेज सहारनपुर ने पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक तिलकराम वर्मा, राजेश कुमार, महेश चंद्र त्रिपाठी, राजीव कुमार दूबे, बृजनंदन आर्य, गौरव पाण्डेय, कन्हैया बख़्स सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, महेश कुमार, कृष्ण देव समेत राम शंकर शुक्ल, राम शंकर उपाध्याय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मिस्टर सिंह, रघुनन्दन दूबे, अजय कुमार शुक्ल, प्रधान प्रतिनिधि चरहुवाँ, पवन कुमार शुक्ल सहित काफी संख्या शामिल रहे है।

No comments: