Oct 28, 2022

लम्बे अरसे से जमे बृजेश गुप्ता को एसपी ने हटाया,सुनील तिवारी को सौंपी चचरी चौकी

गोण्डा - लम्बे अरसे से चचरी चौकी पर पैर जमाए रहे चौकी प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने वहां से हटा दिया । उनके जगह चचरी चौकी की जिम्मेदारी सुनील तिवारी को दे दी है। बता दें कि छपिया थानांतर्गत मसकनवा चौकी प्रभारी रहे सुनील कुमार तिवारी को चचरी चौकी का प्रभारी बनाया गया है तथा बृजेश कुमार गुप्ता को चचरी से हटाकर मसकनवा भेज दिया है। आपको बता दें कि बृजेश कुमार गुप्ता करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चचरी चौकी पर करीब ढेढ़ साल से कुंडली मारे बैठे थे लेकिन लम्बे अरसे बाद एसपी ने आखिरकार इनको वहां से हटाकर जिले की सीमाक्षेत्र की चौकी पर भेज दिया।

No comments: