करनैलगंज/ गोण्डा - आजकल हार्ट अटैक से ज्यादा मौतें हो रही हैं, अक्सर ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं। करनैलगंज क्षेत्र मे केवल महीने के अंदर दो पूर्व प्रधानों की मौत की दुःखद खबर सुनने को मिली। इसी अक्तूबर माह में पहले काशीपुर के पूर्व प्रधान नल पर न स्नान करते करते हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई तो वहीं शनिवार को क्षेत्र के कोनहटा के पूर्व प्रधान राजेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन की सूचना से लोग स्तब्ध रह गए। राजेन्द्र कुमार विगत 2015 के चुनाव में विजई हुए थे। इसी तरह करवा चौथ के दिन ग्राम पहाड़ापुर में लल्लू सैनी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
Oct 29, 2022
करनैलगंज : हार्ट अटैक से एक और प्रधान की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment