Breaking





Oct 11, 2022

सरकारी काम में बाधा डालना व तोड़फोड़ करना पड़ा भारी,पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। क्रम में थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत मु0अ0सं0 370/22 धारा 147, 148, 149, 323, 325, 353, 332, 504, 506, 427, 341, 307 भादवि व 3/2 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 7 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्तगण 01. सुखराम 02. सीताराम  को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर पुलिस को जान से मारने के नियत हमलाकर बलवा कर सरकारी कार्य में बाधा उत्तपन करना, सरकारी सम्पत्ति छतिग्रस्त करना जिससे मौके पर अफरा-तफरी का मौहौल बन गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण को  न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. सुखराम पुत्र रामजग निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ।
02. सीताराम पुत्र रामनिहोर निवासी ग्राम लौव्वावीरपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा। 

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 370/22 धारा 147, 148, 149, 323, 325, 353, 332, 504, 506, 427, 341, 307 भादवि व 3/2 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 7 सीएलए एक्ट थाना नवाबंगज जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0 371/2022 धारा 147, 283, 341, 353, 504, 506 भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना नवाबंगज जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0 372/2022 धारा 147, 341, 427, 352, 323, 506 भा0द0वि0 थाना नवाबंगज जनपद गोण्डा ।
04. मु0अ0सं0 373/2022 धारा 147, 336, 427, 341, 504, 352, 506, 323, 283, 353, 332 भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट  थाना नवाबंगज जनपद गोण्डा ।

गिरफ्तार कर्ता टीम
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय टीम।

No comments: