गोण्डा - शुक्रवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन द्वारा पशुओं में लंपी बीमारी के प्रसार के कारणो की जांच हेतु fssai नई दिल्ली से भेजे गए प्रतिनिधि के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कई स्थानों पर निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया है कि निरीक्षण के दौरान पराग अवशीतन केंद्र तथा अन्य दूध कलेक्शन केंदों पर जांच की गई तथा सर्वे नमूने संग्रहित किए गए। इसके साथ ही अमूल, मदर डेयरी तथा प्रयाग ब्रांड के नमूने भी संग्रहित किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment