Breaking





Oct 11, 2022

डीएम ने दो टीबी के मरीजों को लिया गोद

बस्ती । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र के रूप में डीएम प्रियंका निरंजन ने दो क्षय रोगियों (बच्चों) को गोद लेकर उनको पोषण आहार युक्त पोटली उपलब्ध कराई। सीआरओ ने कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण की पोटली मरीजों को सौंपी। गोद लिए गए एक क्षय रोगी के भाई को पूर्व में क्षय रोग का संक्रमण था, जिसका इलाज सफलता पूर्वक किया जा चुका है।  

         क्षय रोगी का इलाज पहली अक्टूबर 2022 को प्रारंभ हुआ है। परिवार के सभी सदस्यों की क्षय रोग की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.एके मिश्र ने बताया कि क्षय रोगी को समस्त सरकारी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। जनपद में अभी तक कुल 1670 रोगियों को गोद लिया जा चुका है। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारियों व स्वंय सेवी संगठनों से अपील किया कि टीबी मरीजों को गोद लेकर वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के देश के संकल्प को साकार करें।   


         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: