Oct 1, 2022

मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा हैं प्रशासन। नहीं हट रहे हैं अवैध टैक्सी स्टैंड।

ब्रेकिंग न्यूज़

🎯 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाने के फरमान को ठेंगा दिखा रहा प्रशासन,

🎯 डग्गामार वाहनों से जिले में आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं,नगर पंचायत रुधौली में ही संचालित हैं चार टैक्सी स्टैंड

🎯 प्राइवेट टैक्सी चालक यात्रियों से वसूलते हैं मनमाना किराया, आए दिन होता है विवाद,

🎯मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टैक्सी स्टैंड बनाने व यात्रियों के बैठने हेतु समुचित व्यवस्था के दिये थे आदेश,

🎯 शौचालय,शुद्ध पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देने का भी दिया था आदेश,

🎯 नगर पंचायत रुधौली में ना ही वैध टैक्सी स्टैंड,ना ही हैं मूलभूत सुविधाएं,

🎯 सच्चाई जानने के बावजूद भी प्रशासन नहीं कर रहा है अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई,

🎯 नगरपालिका व नगर पंचायत द्वारा भी हर साल निकाला जाता है टेंडर,

🎯 नगर पालिका और नगर पंचायत द्वारा होती अधिकृत टैक्सी स्टैंड,दी जाती हैं यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं,

🎯 अवैध टैक्सी स्टैंड पर वाहन खड़े होते हैं बेतरतीब, लोगों को करना पड़ता है जाम का सामना,

🎯 चिन्हित जमीन होने के बावजूद नहीं हो रहा है नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी द्वारा कार्यवाही,

🎯 बिना फिटनेस,परमिट की क्षमता से अधिक सवारियां भरकर दौड़ रहे हैं प्राइवेट वाहन, नही हो रहा है विभागीय कार्यवाही,

🎯 राजनैतिक गतिविधियों की भेंट चढ़ गई है टैक्सी स्टैंड,यात्रियों को करना पड़ रहा है विवादों का सामना,

🎯 बस्ती बांसी मार्ग,रुधौली से बखिरा मार्ग,डुमरियागंज मार्ग,भानपुर मार्ग पर भी हैं अवैध टैक्सी स्टैण्ड,

रूधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट।

No comments: