Oct 30, 2022

59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा "राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई मोटर साइकिल रैली जिसमे बलकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया |


बहराइच/नानपारा 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा "राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई मोटर साइकिल रैली, जिसमे बलकर्मियों के साथ ग्रामीणों व युवाओं ने बढ़-चढ़ के भाग लिया इस रैली का शुभारंभ श्री अभिषेक पाठक (आई.पी.एस.) उप महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय स. सी. ब. लखनऊ ने हरी झंडी दिखाकर किया, यह रैली ग्रामीणों व युवाओं में भारत की एकता व अखंडता के प्रति जोश अलंकृत करते हुए आगे बढ़ी तथा नानपारा बाजार व बाईपास से होते हुए वाहिनी में मुख्यालय में संपन्न हुई ।

श्री अभिषेक पाठक (आई.पी.एस.) उप-महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय] स. सी. ब. लखनऊ ने बताया कि यह रैली सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है जिसमे लोगो को आपसी सद्भावना बढ़ाने एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का संदेश प्रसारित करने के साथ ही उनमे देशभक्ति की भवना जागृत की जाएगी। इन कार्यक्रमों में समाज से जुड़े हुए सभी वर्गों खासकर युवाओं को जोड़कर राष्ट्रीय एकता की भवना को और मजबूत करने का काम किया जायेगा |


इस कार्यक्रम में श्री वैभव कार्यवाहक कमांडेंट 59वी वाहिनी स.सी.ब.,  डा. कुलदीप सिंह शेखावत उप-कमांडेंट ( चिकित्सा), डा. विकास कुमार सिंह उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा), निरीक्षक (सा.) बी. के. जयसवाल, ग्रामीणों व युवाओं एवं वाहिनी के अन्य बलकर्मियों ने भाग लिया |

No comments: