गोण्डा - अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा लडकी को शादी के लिए बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व धर्मपरिवर्तन कराने के 02 वांछित अभियुक्तो- 01. साकिर खान, 02. जाकिर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त अभियुक्तो ने थाना खरगूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाले एक लडकी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर कर भगा ले गए थे तथा धर्मपरिवर्तन कराने का दबाव बना रहे थे। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. साकिर खान उर्फ सिब्लू पुत्र जाकिर खान नि0 ग्राम सेवरहा थाना खरगूपुर जनपद गोंडा।
02. जाकिर खान पुत्र फकीरे नि0 ग्राम सेवरहा थाना खरगूपुर जनपद गोंडा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 225/2022 धारा 366,323,504,506,452 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी ऐक्ट व 3/5(1) धर्म संपरिवर्तन अधि0 थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 भोलाशंकर मय टीम।
No comments:
Post a Comment