रुधौली बस्ती । खम्भा की कपूरा देवी ने बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायत दर्ज कराई। कहा कि बिजली आने-जाने का कोई समय नहीं है। सुरवार के बब्लू पुत्र रंगीलाल ने बिजली की मीटर की खराब होने की शिकायत की । पैड़ा गांव के दिग्विजय पुत्र हितलाल ने गांव में हैंडपंप से गंदा पानी आने की शिकायत की। खम्हारिया के रामतौल ने बैंक मैनेजर द्वारा पासबुक पर प्रिंट न किए जाने की शिकायत की।
मुड़िला अव्वल के रामबहाल ने सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत की। परसालाल शाही के मो रफीक ने राशनकार्ड में नाम दर्ज कराने की मांग की है। इस अवसर पर एसडीएम आनन्द सिंह श्रीनेत, तहसीलदार राधेश्याम गुप्त, प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा, बीईओ बिजय आनन्द, पूर्ति निरीक्षक शैलेश कुमार, एडीओ पंचायत शैलेन्द्र त्रिपाठी, कानूनगो विजय प्रताप यादव, जेई विद्युत अवधेश यादव, नगर पंचायत के मोहन श्रीवास्तव आदि थे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment