प्रधानमंत्री/ पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऋणी एवं गैर ऋणी किसानों को पॉलिसी पत्र देने का निर्णय हुआ है। जनपद स्तरीय कैंप में 100 किसानों को पत्र दिया गया। जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि बस्ती सदर में 19 सितंबर को तहसील सभागार में 11 से दो बजे तक कैंप लगाकर पालिसी पत्र का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार हर्रैया में तहसील सभागार में 14 सितंबर को, भानपुर में तहसील सभागार में 16 सितंबर, रुधौली में 19 सितंबर को तहसील सभागार में पॉलिसी पत्र का वितरण 11 बजे से दो बजे तक किया जाएगा।
बताया कि जो किसान कैंप में पॉलिसी पत्र से अवशेष रह जाएंगे उनको पॉलिसी डाक के जरिये संबंधित बीमा कंपनी भिजवाएगी। कैंप में बीमा कंपनी, कामन सर्विस सेंटर, जिला स्तरीय मानीटरिंग कमेटी के सदस्य, कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। बताया कि अभियान की समाप्ति पर बीमा कंपनी सभी गतिविधियों की रिपोर्ट केंद्र व प्रदेश सरकार को प्रेषित करेगी। जिले में कुल 45 हजार किसान अपनी धान फसल का बीमा यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कराए हैं। कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर अविनाश चंद्रा, उपेंद्र सिंह, बीमा कंपनी से शिव कुमार, आदित्य वर्मा आदि मौजूद रहे।
जिले में औसत से कम वर्षा होने पर किसानों को फसल क्षतिपूर्ति दिलाने की तैयारी है। ऐसे में बीमा करा चुके किसानों के लिए पॉलिसी पत्र क्षतिपूर्ति में आधार बनेगा। यह पत्र प्रमाणित करेगा कि किसान फसल का बीमा करा चुके हैं।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment