छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पंद्रह वर्षीय किशोरी हाईस्कूल की छात्रा है। उसके पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि बेटी गांव में बुधवार की शाम करीब तीन बजे शौच के लिए खेत में गई थी। इस दौरान गांव के पंकज ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती खींच कर गन्ने के खेत में ले जाने लगा। शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से वह भाग निकला। किशोरी वहां अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।
परिजनों के अनुसार एक बार पूर्व में भी पड़ोसी युवक ने छेड़खानी की थी। गांव में बुधवार को हुई घटना की चर्चा होने से आहत होकर किशोरी घर से भागकर सरयू नदी के किनारे माझिलगांव तक पहुंच गई। पीछा करते हुए परिजन भी पहुंच गए और उसे नदी में छलांग लगाने से पहले पकड़ लिया और घर ले आए थे। इसके बाद किशोरी ने घर के एक कमरे में खुद को बंद करके कुंडी में दुपट्टा से फांसी लगाने का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment