Sep 23, 2022

दबंगों ने कर दी प्रधान की पिटाई,घायलावस्था में गोण्डा रेफर


करनैलगंज/ गोण्डा - वर्तमान ग्राम प्रधान से मारपीट करने पर पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है,नामजद अभियुक्तको की गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।


आरोपियों पर दर्ज धाराएं

मु0अ0सं0 466/2022 धारा 323/504/506/327/308/427/147 आईपीसी।


मामले में गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. राजीव गोस्वामी पुत्र शिव भगवान निवासी ग्राम गुरसड़ी

2. गुड्डू उर्फ राजेश गोस्वामी पुत्र शिव भगवाननिवासी ग्राम गुरसड़ी । 

3.आशीष गोस्वामी पुत्र तेज बाबू निवासी ग्राम गुरसड़ी 

विपिन उर्फ शुभम गोस्वामी पुत्र स्व0 शिव सहाय निवासी ग्राम गुरसड़ी (बाल अपचारी)

5. शिवम गोस्वामी पुत्र शिव पूजन निवासी ग्राम गुरसड़ी (बाल अपचारी)

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि में विजय गोस्वामी पुत्र हाकिम लाल ग्राम गुरसड़ी थाना को0 करनैलगंज जो ग्राम प्रधान भी हैं को विपक्षियों द्वारा रास्ते में घेर कर गांव में नाली बनवाये जाने में 50000 रुपये कमीशन मांगा तथा विपक्षीगणो द्वारा मारा पीटा जिससे वह बेहोश हो गए। मामले में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


गिरफ्तारकर्ता टीम

उ0नि0 मनीष कुमार,

उ0नि0 अजय कुमार सिंह,

का0 तहंकरन गौतम, तथा 

का0 राजेन्द्र यादव शामिल रहे।

 प्रभारी निरीक्षक

को0 कर्नलगंज, गोंडा

No comments: