गोण्डा - शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। शुक्रवार सप्ताहिक परेड के दौरान समस्त जवानों से दौड़ लगवाकर मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए संदेश दिये। शारीरिक गतिविधियों जैसे दौड़, खेलकूद, व्यायाम को नियमित तौर पर करते रहने का निर्देश दिया। परेड के दौरान दोपहिया/चारपहिया पीआरवी वाहनों को चेक किया। परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी परिसर, बैरक, भोजनालय, पुलिस जलपान गृह, आरक्षी आवास, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, GD कार्यालय, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया तथा जो भी कमी पाई गई उसके संबंध में संबंधित को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया साथ ही पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई रखने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन मुन्ना उपाध्याय, परिवहन शाखा प्रभारी, यातायात प्रभारी तथा पुलिस लाइन/समस्त थानों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Sep 23, 2022
एसपी ने सप्ताहिक परेड के दौरान जवानों से लगवाई दौड़
गोण्डा - शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। शुक्रवार सप्ताहिक परेड के दौरान समस्त जवानों से दौड़ लगवाकर मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए संदेश दिये। शारीरिक गतिविधियों जैसे दौड़, खेलकूद, व्यायाम को नियमित तौर पर करते रहने का निर्देश दिया। परेड के दौरान दोपहिया/चारपहिया पीआरवी वाहनों को चेक किया। परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी परिसर, बैरक, भोजनालय, पुलिस जलपान गृह, आरक्षी आवास, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, GD कार्यालय, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया तथा जो भी कमी पाई गई उसके संबंध में संबंधित को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया साथ ही पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई रखने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन मुन्ना उपाध्याय, परिवहन शाखा प्रभारी, यातायात प्रभारी तथा पुलिस लाइन/समस्त थानों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment