एक्शन में आए सचल दल प्रभारी ने पूरी टीम के साथ जंगल में पहुंचकर तलाश शुरू की तो वहां से डीसीएम चालक विनोद निवासी मुजेहना, जिला बस्ती गाड़ी समेत भाग निकला। टीम ने पीछा कर तीन किमी दूर महादेवा मंदिर के पास डीसीएम को कब्जे में ले लिया। डीसीएम और चालक विनोद को लेकर टीम संत रविदास वन विहार पहुंची।
पूछताछ में चालक ने बताया कि वह गोरखपुर के गीडा में एक सप्लायर को लकड़ी बेचने ले जा रहा था। सचल दल प्रभारी राजकुमार ने बताया कि चालक विनोद से पूछताछ में पता चला है कि प्रतिबंधित गूलर की लकड़ी का प्रयोग ढोलक व नाव बनाने में ज्यादा होता है। वह इसे इसी मकसद से एक व्यापारी को बेचने जा रहा था।
सचल दल में वन दरोगा देवी मिश्रा, राधेश्याम व उदय प्रताप शामिल रहे। इस मौके पर रेंजर सूर्यनाथ यादव ने पहुंच कर चालक से अन्य जानकारी हासिल की है और उसी के अनुसार इस तस्करी में शामिल लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment