इसमें विभाग को बड़ा राजस्व भी 44.48 लाख रुपये प्राप्त हुआ है। आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला ने बताया कि बुधवार को मंडल के तीनों जिले बस्ती, सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग की गई। 14 वाहनों का चालान किया गया व 10 वाहनों को सीज कर दिया गया। बस्ती के एआरटीओ प्रवर्तन पंकज सिंह व यात्रीकर अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने दो वाहनों का चालन व एक वाहन को सीज किया है। उन्होंने बताया कि एक सितंबर से 27 सितंबर तक तक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। जिन वाहनों का चालान किया गया है इसमें 22 बस, 68 ट्रक व 304 अन्य वाहनों शामिल हैं। जो वाहन सीज किए गए हैं उसमें एक बस, तीन ट्रक व 20 अन्य वाहन शामिल हैं। मंडल में कुल 1282 चालान हुए वाहनों से 32.22 लाख रुपये जबकि 90 सीज वाहनों से 12.26 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुए।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment