इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिव्यांगजनों विशेषकर मूक-बधिर बच्चों के प्रति लगाव जग-ज़ाहिर है। यही वजह है कि दिव्यांगजनों व मूक बधिर बच्चों के उत्थान के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि निशक्तजन भी सामान्य लोगों की भांति सम्मान के साथ सफलतापूर्वक जीवन जी सकें।
डीएम ने मूक बधिर बच्चों का भविष्य संवारने के लिए बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विद्यालय बहराइच के शिक्षण स्टाफ तथा संचालन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मूक बधिर बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास प्रशंसनीय है। डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपद के समस्त अधिकारियों की ओर से आश्वस्त किया कि मूक बधिर बच्चों की शिक्षा, विकास एवं उत्थान के लिए हर संभव मदद प्रदान की जायेगी। डॉ. चन्द्र ने बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय बधिर दिवस की बधाई देते हुए पुनः उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यशस्वी बनने का आर्शीवाद दिया।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः।
No comments:
Post a Comment