दूसरे पक्ष के राकेश कुमार ने नगर पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि रास्ते के विवाद को लेकर गांव निवासी सूर्यभान, किरन देवी पत्नी सूर्यभान, रूदल व सविता पत्नी रूदल अपशब्द कह रहे थे। विरोध करने पर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने क्रास केस दर्ज कर लिया है।
एक अन्य मामले में नगर थाना क्षेत्र के हथिया निवासी राजकुमार ने नगर पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के बाहर सूअर निकालकर ले जाने की बात लेकर गांव के निवासी गिरीश, राजकुमारी पुत्री गिरीश व अक्षय कुमार अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment