Aug 26, 2022

सवा तीन किलो गांजा संग दो गिरफ्तार

बस्ती - पुरानी बस्ती पुलिस ने गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सन्तोष निवासी ग्राम ऊंचवा मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती पुलिस की टीम ने गुरुवार को नरहरिया पुल के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके कब्जे से 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी मुकेश निवासी ऊंचवा मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती के कब्जे से 2 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ एसआई रमेश यादव, हेड कांस्टेबल उमेश चंद्र राय, आरक्षी प्रशांत यादव व कमलेश यादव शामिल रहे।  

           रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: