गोण्डा - आगामी 29 व 30 अगस्त को पड़ने वाले कजरी तीज मेले को लेकर प्रशासन द्वारा जिले में रूट डायवर्जन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों को यह अवगत कराया गया है कि इस वर्ष कजरीतीज का पर्व जिले में 29 / 30 अगस्त 2022 को मनाया जायेगा। जिसमें करीब 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं की संख्या सरयू घाट करनैलगंज से जिला मुख्यालय स्थित श्री दुःखहरणनाथ मंदिर एवं खरगूपुर के श्री पृथ्वीनाथ मंदिर पर जलाभिषेक हेतु पैदल आने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत 28 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे से यह व्यवस्था लागू होगी।
1- लखनऊ की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को चचरी मोड थाना क्षेत्र कर्नलगंज से डायवर्ट किया जायेगा जो जिन वाहनों को फैजाबाद, बस्ती, बलरामपुर, तरबगंज, नवाबगंज, उतरौला जाना है वह भौरीगंज से वाया परसपुर, बेलसर तरबगंज मार्ग से नवाबगंज के रास्ते जा सकते है। उसी प्रकार जिन वाहनों का नवाबगंज, मनकापुर, वजीरगंज की तरफ से लखनऊ जाना है वह कोल्ड स्टोरेज तिराहा नवाबगंज की तरफ से तरबगंज मार्ग से होते हुये बेलसर, परसपुर, भौरीगंज के रास्ते जा सकते है ।
2- जिन वाहनों को बलरामपुर श्रावस्ती, इटियाथोंक की ओर जाना है वह जरवल रोड से रिसिया मोड़ होते हुए वाया बहराइच के रास्ते जायेगें और जिन्हें उक्त जनपद से लखनऊ जाना है वह इसी मार्ग से वापस जायेगे ।
3 - सरयू घाट से लेकर झूलेलाल चौ० (बड़गाव ) तक एवं कुकुर भुकवा मार्ग से आर्यनगर से श्री पृथ्वीनाथ मंदिर तक किसी भी प्रकार के वाहनों का मुख्य मार्ग पर आना प्रतिबन्धित रहेगा। 4- मनकापुर तिराहा से गुरूनानक चौ० ( इनकैन) की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आना प्रतिबन्धित रहेगा। 5-अम्बेडकर चौ0 से गुरूनानक चौ० (इनकैन) की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिगन्धित रहेगा।
No comments:
Post a Comment