यह सारी प्रक्रिया गुरुवार को डीएम प्रियंका निरंजन की मौजूदगी में बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड के डिस्टलरी डिपार्टमेंट में पूर्ण हुई। उनकी उपस्थिति में ऑफ साइट इमरजेन्सी प्लान के तहत मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के तहत बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि. के डिस्टलरी प्लांट से अल्कोहल से भरे टैंकर में ट्रैक्टर से टक्कर के बाद आग लग गई थी। मॉकड्रिल के दौरान जिलाधिकारी ने कमियों एवं सुझाव संबंधी निर्देश आपदा विषेषज्ञ को दिया। कहा कि सुरक्षा मानकों एवं मापक यंत्रों की सूचना एकत्र कर भारत सरकार के आईडीआरएन की वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अन्य औद्योगिक इकाइयों से अपील किया कि यथाशीघ्र ऑफ साइट व ऑन साइट प्लान तैयार कर मॉकड्रिल के लिए जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को सूचित करें।
इस दौरान एडीएम अभय कुमार मिश्र, एसडीएम रूधौली आनन्द श्रीनेत, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ रंजीत रंजन, पुलिस विभाग, फायर विभाग, सहायक निदेशक (कारखाना) गोरखपुर, रिजनल आफिसर, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, खाद्य एवं रसद विभाग, सुयश पेपर मिल के प्रतिनिधि, ओमपाल सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, डीपीएम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment