Aug 26, 2022

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक में कर्नलगंज सरयू घाट का किया निरीक्षण, कहा तैयारी लगभग पूरी

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक में कर्नलगंज सरयू घाट का किया निरीक्षण, कहा तैयारी लगभग पूरी

आर के मिश्रा
गोण्डा।।जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार एवँ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शुक्रवार को तहसील करनैलगंज अन्तर्गत लखनऊ रोड स्थित सरयू घाट पर चल रहे आगामी त्यौहार कजरीतीज की तैयारियों का लिया जायजा।इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी त्यौहार कजरी तीज को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है।उन्होंने बताया कि जनपद में मुख्य तीन मन्दिरों कर्नलगंज बाबा बरखण्डी नाथ,खरगूपुर स्थित बाबा पृथ्वीनाथ तथा गोण्डा सदर स्थिर दुखहरन नाथ मन्दिर पर श्रद्धालुओं द्वारा सरयू नदी से जल लाकर भगवान शिव को जलाभिषेक किया जाता है।उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोविड के दंश झेलने के पश्चात इस वर्ष शिवभक्तों में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।तकरीबन लाखों भक्तों द्वारा जलाभिषेक किये जाने की सम्भावना है।
त्यौहार को मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत  भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी की मुस्तैदी की गई है। इस दौरान वहां पर उपस्थित उपजिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल, एक्सईएन निर्माण खंड- 2 तथा खंड विकास अधिकारी करनैलगंज को निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को जल भरने से पहले सरयू घाट पर सारी व्यवस्थाएं तैयार कर ली जाय। ताकि जल भरने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना होने पाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

No comments: