गोण्डा - जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने कजरीतीज त्यौहार के अवसर आगामी 30 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उक्त मेले में कांवड़ियों का आवागमन 29 अगस्त को प्रातः काल से ही प्रारम्भ हो जायेगा। जिसे देखते हुए नगर क्षेत्र में सम्भावित भीड़-भाड़ के दृष्टिगत 29 अगस्त को नगर क्षेत्र गोण्डा सीमा अंतर्गत स्थित सभी परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक / सहायता प्राप्त / वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं समस्त शिक्षण संस्थान तथा कर्नलगंज,कटरा बाजार,हलधरमऊ तथा रूपईडीह में कावंरियों के मार्ग के किनारे स्थित विद्यालय / समस्त शिक्षण संस्थान उक्त तिथि (29-08-2022) को बन्द रखने का आदेश संबंधित को दिया गया है।
Aug 26, 2022
कजरी तीज पर्व को लेकर जारी हुआ आदेश
गोण्डा - जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने कजरीतीज त्यौहार के अवसर आगामी 30 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उक्त मेले में कांवड़ियों का आवागमन 29 अगस्त को प्रातः काल से ही प्रारम्भ हो जायेगा। जिसे देखते हुए नगर क्षेत्र में सम्भावित भीड़-भाड़ के दृष्टिगत 29 अगस्त को नगर क्षेत्र गोण्डा सीमा अंतर्गत स्थित सभी परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक / सहायता प्राप्त / वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं समस्त शिक्षण संस्थान तथा कर्नलगंज,कटरा बाजार,हलधरमऊ तथा रूपईडीह में कावंरियों के मार्ग के किनारे स्थित विद्यालय / समस्त शिक्षण संस्थान उक्त तिथि (29-08-2022) को बन्द रखने का आदेश संबंधित को दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment