Aug 26, 2022

कुछ ही महीनों में प्राचार्य ने बदल दी एल बी एस कालेज की सूरत


गोण्डा-मण्डल मुख्यालय स्थित और अवध विश्व विद्यालय में वर्षो से अपनी अलग पहचान रखने वाले लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय इन दिनों काफी चर्चा में है, जिसकी मुख्य वजह कालेज के प्राचार्य की कार्य प्रणाली मानी जा रही है। वैसे तो पठन पाठन में एलबीएस डिग्री कालेज सदैव अव्वल माना जाता रहा है,लेकिन विगत कुछ महीनों में इस व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हुआ है। सरल व्यक्तित्व व अनुशासन प्रिय माने जाने वाले कालेज प्राचार्य प्रोफेसर आर .के. पाण्डेय ने विगत दस माह पूर्व बलरामपुर से आकर कालेज के प्राचार्य की कुर्सी संभालने के बाद   कालेज की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर कालेज को चर्चा में ला दिया। उन्होंने मौजूदा सत्र 2022 में कालेज में प्रवेश प्रक्रिया की जटिलताओं को समाप्त करते हुए महीनो तक चलने वाली प्रवेश प्रक्रिया को मात्र दस दिनों के अंदर अंतिम चरण में पहुंचा दिया। फिलहाल अभी कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिनका दाखिला सीटें फुल हो जाने के कारण नहीं हो सका है। जब प्रवेश से वंचित छात्रों के बारे में बात की गई तो कालेज के मुख्य नियंता व बीएड विभाग के एचओडी डा.श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि सीट वृद्धि के लिए विश्वविद्यालय से मांग की गई है यदि विश्वविद्यालय द्वारा सीटें बढ़ाई जाती हैं तो प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों का शीघ्र ही प्रवेश ले लिया जायेगा। कालेज के आगामी सत्र के बारे में पूछने पर बताया गया कि नोटिस जारी कर दी गई है और आगामी एक सितंबर से सभी संकाय की कक्षाएं संचालित कर दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि कालेज की किसी भी गतिविधि की जानकारी   कालेज की वेबसाइट lbsdc.org.in पर ले सकते हैं।

No comments: