Aug 28, 2022

रास्ते मे घूर लगाने से मना करने पर महिला को पीटा, मुकदमा दर्ज

रास्ते मे घूर लगाने से मना करने पर महिला को पीटा, मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम परेटा डीहा निवासी महिला राजरानी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित के आने जाने के रास्ते मे विपक्षीगण जबरन घूर लगाकर रास्ते को अवरुद्ध कर रहे है। 20 अगस्त 2022 को पीड़िता द्वारा विपक्षीगणों को रास्ते मे घूर लगाने से मना किया गया। तो विपक्षीगण पीड़िता को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लाठी डण्डा से मारने पीटने लगे। बीच बचाव कराने पहुंची पीड़िता की बहू विजय पत्नी पंकज शुक्ला को भी विपक्षियों ने मारा पीटा। हल्ला गुहार सुनकर गांव के तमाम लोंगो ने पहुंचकर बीच बचाव कराया,वहीं जाते जाते विपक्षीगणों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर उसी के गाँव निवासी रँगबिहारी शुक्ला, विशाल शुक्ला, विकास शुक्ला एवम मैना शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर परेटा डीहा निवासी एक महिला सहित चार लोंगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments: