गोंडा-गन्ना उपायुक्त देवीपाटन हरपाल सिंह द्वारा अचानक मेंजापुर मिल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाडियागड़ा में गन्ना सर्वेक्षण प्रदर्शन कार्य एवं 63 कालम की सूचना का प्रदर्शन कार्य की समीक्षा की गई । उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सभी किसानों को उनके पास उपलब्ध गन्ना सर्वे में आज आने वाले आंकड़े को का प्रदर्शन समुचित ढंग से करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसान भाई राजस्व अभिलेख में अंकित भूमि का सुधार करा लें, यदि 63 कालम की सूचना में कोई अंतर है तो संबंधित गन्ना सुपरवाइजर को अपनी खतौनी उपलब्ध करा दें, ताकि गाटावार उपलब्ध भूमि के क्षेत्रफल को अभिलेखों में अंकित किया कर दिया जाये।गन्ना उपायुक्त हरपाल सिंह ने बताया कि 1 सितंबर के बाद प्री कैलेंडर (कच्चा कलेंडर) वितरण किये जाने का कार्यक्रम है जिसको चीनी मिल एवं गन्ना विकास परिषद द्वारा सामूहिक रूप से किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा।इस दौरान चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक पीके चतुर्वेदी ने बताया की मैजापुर चीनी मिल का नव निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है तथा आने वाली आगामी 10 नवम्बर से विस्तारित एवं बढ़ी हुई क्षमता से चलाने की योजना प्रतावित है। उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों से अपील की कि इस समय शरद कालीन गन्ना बुवाई का समय चल रहा है,क्षेत्र के किसान भाई होनहार जातियों की गन्ने की बुवाई कर उसका फायदा ले सकते हैं।

No comments:
Post a Comment