आर के मिश्रा
गोण्डा।।जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने आगामी कजरी तीज के पावन पर्व के अवसर पर कांवरियों के लिए मार्गों पर जगह जगह पर भंडारा (लंगर) लगाने वाले समस्त आयोजकों से अपील की है कि वह अपने भंडारा आयोजन स्थल पर अनिवार्य रूप से डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ताकि भंडारे के दौरान प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत उपयोग किये गए दोना पत्तल तथा गिलास उसी डस्टबिन में डाल दिया जाए।वहीं भण्डारा का आयोजन करने वाले समस्त आयोजकों से जिलाधिकारी के द्वारा विशेष अपील की गई कि उक्त लंगर भंडारे में प्रसाद वितरण के दौरान प्रतिबंधित पत्तल, दोना, गिलास और चम्मच आदि का प्रयोग कतई ना करें।आयोजन स्थल की साफ सफाई की जिम्मेदारी स्वंय आयोजक की होगी। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात मेजिस्ट्रेट्स को साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लगातार निगरानी करने हेतु सख्त आदेश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment