आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत डेहरास निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने दो लोंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के डेहरास निवासी रामेन्द्र तिवारी पुत्र ईश्वर शरण तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके खेत मे लगी धान की फसल को तकरीबन एक सप्ताह से विपक्षीगण काटकर अपने जानवरो को खिला देते थे। गत 22 अगस्त की शाम तकरीबन 04 बजे जानवरों को खिलाने के लिए पीड़ित के खेत मे लगी धान की फसल को काट रहे थे कि पीड़ित मौके पर पहुंच गया।धान की फसल काटने से मना करने पर गाली गलौज देते हुए मारपीट पर आमादा हो गये।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर डेहरास खरिकवा निवासी रामसुघर यादव व नरसिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment