आर के मिश्रा
गोण्डा।। जनपद गोण्डा के थाना तरबगंज अन्तर्गत भानपुर पुलिस चौकी की पुलिस ने पैदल गस्त किया। इस बावत भानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सोमप्रताप सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक के निर्देशक्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के उद्देश्य को लेकर पकड़ी बाजार कस्बा में अपने हमराह पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त किया और साथ ही साथ सभी लोंगो को आपसी भाईचारे के साथ भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाने की अपील किया। श्रीसिंह ने कस्बावासियों से मुलाक़ात करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर कदापि ध्यान नहीं दें। यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करता है,तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वालों के साथ प्रशासन सदैव तत्पर है, वही अराजकता फैलाने वालों के साथ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की हिदायत देते हुए सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
No comments:
Post a Comment