Jul 19, 2022

पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह की बड़ी बहन का निधन

करनैलगंज/गोंडा - पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह की बड़ी बहन का निधन हो गया जिसकी सूचना पर पूर्व मंत्री व उनके सगे संबंधियों तथा कार्यकेताओ ने दुःख व्यक्त किया है। बड़ी बहन  कुमुद सिंह को भारी मन से श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मंत्री योगेश प्रताप ने लिखा है कि वह मेरी बहन ही नहीं बल्कि माँ स्वरूपा थीं,हमारा पालन पोषण भी उन्होंने ही किया था मैंने अपनी माँ को नहीं देखा था। मुझे माँ का प्यार,स्नेह व दुलार मेरी बड़ी बहन से ही मिला। उन्होंने बड़े ही भावुक मन से कहा कि मैं आज मातृ विहीन अनुभव कर रहा हूँ । पूर्व मंत्री के बड़ी बहन के निधन की खबर पाकर उनके सगे संबंधी व समर्थक उनके भभुआ स्थित आवास पहुंच गए।

No comments: