Sep 26, 2020

बस्ती में SSB के दो जवानों की हुई मौत

 यूपी
बस्ती:-

बस्ती में सड़क हादसा।

हादसे में SSB के दो जवानों की हुई मौत।

30 वर्षीय जवान ओंकार साहनी ,और 32 वर्षीय राकेश कुमार पटेल की हुई मौत।

बीती रात्रि में हुआ हादसा।

बाइक सवार जवानो की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत।

दोनों जबान लखनऊ में थे तैनात: एएसपी रविन्द्र कुमार सिह

 एसएसबी के अधिकारियों को भी हादसे की दी गयी जानकारी : एएसपी

बस्ती जिले के नेशनल हाइवे 28 के नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया फ्लाईओवर के आपस हुआ हादसा।

रिपोर्ट,एम,के,पाठक बस्ती से
मो-9839715933

No comments: