गोण्डा-थाना समाधान दिवस के अवसर पर आयुक्त देवीपाटन मंडल एस वी एस रंगाराव ने पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह के साथ औचक पहुंचकर थाना इटियाथोक में थाना समाधान दिवस की हकीकत देखी और थाना दिवस में आये हुये शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना। आयुक्त व डीआईजी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। इसके साथ ही निस्तारण हेतु लंबित शिकायतों को निश्चित समयावधि में निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा जन शिकायत रजिस्टर,अपराध रजिस्टर को चेक किया गया एवं प्रभारी निरीक्षक को समस्त प्रकार के लम्बित शिकायती प्रार्थान पत्रों का समाधान करने के निर्देश दिये गये |
वहीं जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल और एसपी शैलेश कुमार पांडे ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली देहात में पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद के मामलों में संयुक्त रुप से मौके पर जाकर निस्तारण करावे तथा दोनों पक्षों को सुनकर ही कार्यवाही करें। इस दौरान एसपी श्री पांडेय द्वारा अपराध रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस और आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, त्योहार रजिस्टर, बीट बुक आदि का अवलोकन किया।
इस दौरान संबंधित प्रभारी निरीक्षक व राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा फरियादी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment