गोण्डा -आई सी टी प्रयोग द्वारा बुनियादी ज्यामितीय निर्माण व नवाचार पर आधारित मण्डल स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें आज सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में
बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में संयुक्त शिक्षा निदेशक
गणेश कुमार रहे।उन्होंने देवीपाटन मंडल के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा आज के समय में आई सी टी का महत्व बढ़ गया है। इसे सभी को सीखना चाहिए जिससे हम अपने बच्चों को लाभ दे सकें,उन्हें अच्छी शिक्षा दे सकेंगे।बताते चलें कि गणेश कुमार
शिक्षा विभाग के अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर राह चुके हैं।
संयुक्त निदेशक ने विभाग के अध्यापकों और कर्मचारियों को अच्छे कार्यों हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा में शिक्षक बहुत मेहनती और कर्मठी हैं।उनके द्वारा बताई गई बातें शिक्षकों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं।संयुक्त निदेशक ने शिक्षकों के ऑनलाइन टीचिंग और तथा इस प्रकार के विभिन्न आर के आयोजन के लिए भी सराहना की उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आपस में सहयोग की भावना रखते हुए सभी को ऐसे प्रयासों से जुड़ना चाहिए तथा लाभान्वित होना चाहिए इसमें शामिल शिक्षकों की सराहाना की तथा शुभकामना दी।
यह दस दिवसीय वेबिनार गोण्डा के ऊर्जावान, टेक्नोसेवी, स्वप्रेरित शिक्षकों मनीष वर्मा,मो आलम खान और रवि प्रताप सिंह द्वारा संचालित हो रहा।
मुख्यवक्ता विषय विशेषज्ञ श्री प्राणेश भूषण मिश्रा नेशनल आई सी टी पुरस्कार विजेता, जनपद ललितपुर से जुड़े उन्होंने बुनियादी ज्यामितीय निर्माण एवं एनिमेशन पर चर्चा करते हुए जिओ जेब्रा ऐप द्वारा ऑनलाइन करके दिखाया।इस कार्यक्रम में देवीपाटन मण्डल के चारो जनपदों से सैकड़ों शिक्षक ऑनलाइन शामिल हुए।
कार्यक्रम का समेकन सहायक अध्यापक विभा चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रघुनाथ पांडेय,विभा सिंह,अनिमा सिंह,राघवेंद्र विक्रम सिंह,कृष्णा कुमारी,भारती भौमिक आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment