Sep 25, 2020

जनपद न्यायालय में नीलामी हेतु आवेदन आमंत्रित।

गोण्डा-अपर जनपद न्यायाधीश द्वितीय/अध्यक्ष नीलामी समिति श्री अंगद प्रसाद ने बताया है कि जनपद न्यायाधीश आवास की मरम्मत में निकले विभिन्न सामानों की नीलामी हेतु आवेदन मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि नीलामी  में प्रतिभाग करने के लिए आवेदक को पांच हजार रूपए की जमानत राशि न्यायालय के नजारत अनुभाग में जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि नीलामी आगामी 01 अक्टूबर 2020 सायं 04 बजे होगी। उन्होंने यह भी बताया कि नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी जनपद न्यायालय के केन्द्रीय नाजिर से प्राप्त की जा सकती है.

No comments: